जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया मे तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस आज

गोमो। जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद में 2 दिसंबर 2024 को मगरिब की नमाज के बाद से एक दिवसीय अजीमुशशान रिदा ए फजीलत व तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस की सदारत हजरत मौलाना सैयद अहमद नसर बनारसी करेंगे। कॉन्फ्रेंस का संचालन मौलाना गुलाम मुस्तफा कासमी द्वारा किया जाएगा।हजरत मौलाना कफील अशरफ साहब लखनऊ, हजरत मौलाना सलमान साहब हजरत मौलाना मोहम्मद, अकरम कासमी और शायर ए इस्लाम अशफाक बहराइची और कारी जमशेद जोहर तशरीफ़ लाएंगे। इस कांफ्रेंस में मौलाना मोहम्मद इसहाक कासमी , मौलाना मोहम्मद इनायत कलीम कासमी, मौलाना मोहसिन मुजाहिरी के अलावा स्थानीय उलमा ए कराम भी शरीक होंगे। जामिआ के नाजिम कारी समीउल्लाह ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में तशरीफ़ लाकर कॉन्फ्रेंस को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि मगरिब की नमाज के बाद मकामी उलमा ए केराम का बयान होगा, वही बाद नमाज ईशा बेरोनी मुकर्रिर की तकरीर होगी। और रात 11:00 बजे सदर इजलास का खिताब और दुआ के साथ कॉन्फ्रेंस का समापन किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment