मेधा डेयरी ने शहर के वॉल पेंटिंग में 62 हजार का जूर्माना

विशेष संवाददाता द्वारा रांची: रांची नगर निगम ने मेधा डेयरी को शहर के कई इलाकों में करायी गयी वॉल पेंटिंग को लेकर नोटिस भेजा है. निगम के अपर नगर आयुक्त ने नोटिस भेज कर सात लाख 62 हजार का जूर्माना मांगा है. नोटिस में पूछा- सड़क किनारे वॉल पेंटिंग क्यों किया. निगम ने वॉल पेंटिंग मिटाने का आदेश भी दिया है. 15 दिनों के अंदर जूर्माने के 7,62,540 रुपये ज़मा करने की मियाद भी दी गयी है. रांची नगर निगम के नोटिस पर बोले मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर…

Read More