विशेष संवाददाता द्वारा रांची. रांची के खलारी चुरी में भारत का दूसरा सबसे बड़ा भूमिगत कोयला खदान तैयार हो रहा है. यह खदान सीसीएल का है जिसे दो साल पहले आग लगने के बाद सील कर दिया गया था और कुछ दूसरे एरिया से कोयला निकाला जा रहा था लेकिन पूरी तरह से खदान चलाने के लिए सील एरिया को खोलना जरुरी था. सभी रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन यहां शुरू कर दिया गया है. कोल इंडिया के लगभग 200 रेस्क्यू ट्रेंड कर्मी ऑपरेशन में लगाये गए…
Read More