गिरिडीह के जमुआ में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गिरिडीह के जमुआ में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कप मच गया 22 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संदिग्ध मरीज के मिलने की पुष्टि सिविल सर्जन डा. शिवप्रसाद मिश्रा ने कहा कि फिलहाल पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है युवक वाकई मंकीपॉक्स से संक्रमित है या नहीं। उसके सैंपल को पुणे के नेशनल वॉयरोलॉजी इन्स्टीच्यूट भेजा जा रहा है। तीन दिन पहले युवक जमुआ के स्वास्थ केन्द्र पहुंचा था, तो उसकी तबीयत अत्यधिक खराब थी, प्रखंड चिकित्सक पदाधिकारी डा. राजेश दुबे को युवक ने जब दिखाया। तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने युवक को मंकीपॉक्स के लक्षण होने की बात कही और मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दिया और युवक को घर पर रहकर अकेले रहने का सुझाव दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment