सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर एस. श्रीसंतको लाइफटाइम बैन मामले में बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को कोर्ट ने उन पर लगा लाइफटाइम बैन निरस्त करने का फैसला किया। इसके साथ ही बीसीसीआई को 3 महीने के अंदर इस मामले पर फैसला लेने को कहा है।
IPL में स्पॉट फिक्सिंग में नाम सामने आने के बाद BCCI ने उन पर लाइफटाइम बैन लगा दिया था। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा, ‘श्रीसंत को दी गई सजा अधिक है। BCCI उनकी सजा पर फिर से विचार करे और 3 महीने के भीतर इस पर निर्णय ले।’
इसके साथ ही कोर्ट ने भी साफ कर दिया कि श्रीसंत का यह कहना बिल्कुल गलत है कि BCCI को उसे सजा देने का अधिकार नहीं है। BCCI को किसी भी मामले में क्रिकेटर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार होता है।’
बता दें कोर्ट के इस फैसले के बाद अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह तेज गेंदबाज किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब क्रिकेट खेलने को तैयार है। कोर्ट ने बीसीसीआई को 3 महीने का समय दिया है और साथ ही सजा का समय भी बीसीसीआई ही तय करेगा। उन पर लाइफटाइम बैन को हटा लिया गया है, लेकिन सजा की नई समय-सीमा पर अब बीसीसीआई फिर से कोई फैसला लेगा।
IPL 2013 में श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे थे। तब यह खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था। इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने श्रीसंत पर बीसीसीआई द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा था। इसी फैसले को श्रीसंत ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी।