सुब्रमण्यम स्वामी बोले : जरूरी नहीं कि NDA की अगली सरकार में मोदी ही PM हों

सुब्रमण्यम स्वामी बोले : जरूरी नहीं कि NDA की अगली सरकार में मोदी ही PM हों

News Agency : भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि मौजूदा चुनाव के बाद अगर भाजपा की सीटें घटीं तो पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी की जगह कोई नया चेहरा भी हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मौजूदा चुनाव में भाजपा की स्थिति बहुत खराब थी, अगर बालाकोट एयरस्ट्राइक ना होती तो पार्टी one hundred sixty सीटों से ज्यादा ना जीतती लेकिन एयरस्ट्राइक से भाजपा को फायदा हुआ है।

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि कहा है कि अगर भाजपा 220 से 230 सीटों तक सिमट गई तो बहुत मुमकिन है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनें। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भाजपा का आंकड़ा 230 के आसपास पहुंचेगा। एनडीए में दूसरे सहयोगी दल करीब thirty सीटें जीतेंगे। यानी एनडीए की 250 सीटें आएंगी। ऐसे में सरकार बनाने के लिए हमें 30-40 सीटों की जरूरत और पड़ेगी। ऐसे में मोदी फिर पीएम बनेंग या नहीं यह नए सहयोगी दलों पर निर्भर करेगा। वे मोदी को स्वीकार नहीं करेंगे तो मुश्किल हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद एनडीए को सरकार बनाने के लिए बसपा या बीजद से सहयोग मांगना पड़ सकता है।

स्वामी का मानना है कि अगर पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने से भाजपा को फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद अगर मोदी सरकार ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक नहीं किया होता तो बीजेपी महज one hundred sixty सीटों तक सिमट जाती।

देश में 17वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव हो रहे हैं। सात चरण में चुनाव हो रहा है। पहले चार चरण में eleven अप्रैल, दूसरे चरण में eighteen अप्रैल, तीसरे चरण में twenty three अप्रैल और चौथे चरण में twenty nine अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है। पांचवें चरण में half dozen मई को, छठें चरण में twelve मई को और सातवें चरण में19 मई को मतदान होना बाकी है। twenty three मई को नतीजों का ऐलान होगा। 2014 में हुए चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल किया था।

Related posts

Leave a Comment