सुब्रमण्यम स्वामी बोले- ‘मैं ब्राह्मण हूं, नाम में चौकीदार नहीं लगा सकता’

भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं चौकीदार नहीं बन सकता हूं क्योंकि मैं ब्राह्मण हूं। स्वामी ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाने पर कहा कि मैं एक ब्राह्मण परिवार से संबंध रखता हूं, इसी वजह से मैंने अपने नाम के साथ चौकीदार नहीं लगाया है। मेरा चौकीदार मेरे निर्देश के मुताबिक काम करता है। ऐसे में मैं अपने नाम के साथ चौकीदार कैसे लगा सकता हूं।

गौरतलब है कि 17 मार्च को बीजेपी के नेताओं ने अपने नाम के आगे ट्वविटर पर चौकीदार लिखना शुरू कर दिया। ये अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था। उन्होंने सबसे पहले अपने नाम के आगे ट्विटर पर चौकीदार लगाया। इसके बाद कई बड़े केंद्रीय नेताओं समेत भाजपा के सीनियर नेताओं ने इसे फॉलो किया। बीजेपी ने कांग्रेस के चौकीदार चोर है नारे के जवाब में ये अभियान चलाया।

‘मैं अकेला चौकीदार नहीं’ अपने नाम के आगे चौकीदार लगाने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने ट्विट करके कांग्रेस पर हमला बोला था। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि  जो लोग भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, वे सभी चौकीदार हैं। आपका चौकीदार दृढ़ है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूँ। भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाला हर कोई चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर कोई चौकीदार है। आज, हर भारतीय कह रहा है मै भी चौकीदार।

Related posts

Leave a Comment