मनीष बरणवाल
जामताड़ा : जामताड़ा स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर जैनेन्द्र कुमार रजक का सड़क दुघर्टना में असामायिक मौत हो गई। असमय सब इंस्पेक्टर जैनेन्द्र कुमार के मौत से जिला पुलिस विभाग में मातम पसरा गया है। विदित हो कि जामताड़ा मिहिजाम मुख्य पथ पर स्थित निर्मल महतो चौक के निकट तेज गति से चल रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक समेत सब इंस्पेक्टर को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बताते चलें कि मिहिजाम शहर के डोमदाहा स्थित पैतृक आवास से जैनेन्द्र कुमार ड्यूटी पर बाइक संख्या Jh05CR3175 से जामताड़ा जा रहा था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वेन संख्या Wb37E5966 को कब्जे में लिया तथा पंचनामे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया। जहां दुर्घटना घटी है उक्त स्थान पर स्पीड ब्रेकर पुर्व से था। मिहिजाम जामताड़ा के बीच सड़क पर बने इस स्पीड ब्रेकर को शनिवार को जिला प्रशासन ने हटवाया था। स्पीड ब्रेकर के हटाने के पचास घंटे के भीतर ही रफ्तार ने जिला के होनहार सब इंस्पेक्टर की जान ले ली। पूर्व डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के आदेश से स्पीड ब्रेकर ब्रेकर बना था। तब से दुर्धटना न के बराबर हो रही थी। स्पीड ब्रेकर हटते ही दुर्घटना का सिलसिला शुरू हो गया है।