*रविंद्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने किया एक दिवसीय धरना।

*आदिवासी एक्सप्रेस/देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के वैजंडीह गांव स्थित रविंद्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सुबह 11:00 बजे से ही धरना पर बैठे । छात्रा ने बताया की ना ही जान माल़ की कोई सिक्योरीट्री नही हैं और ना ही ईज्जत की । 11 नवंबर को कैंपस के अंदर गाली गलौज और पत्थरबाजी के मामले में एफ आई यार भी हुआ है 4 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई फिर भी अज्ञात लड़कों का साहस अभी तक काम नहीं हुआ है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से लड़कियों का मांग है कि ग्राउंड होना चाहिए नेटवर्क का प्रॉब्लम होता है वाईफाई होना चाहिए। कैंपस का बाउंड्री अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़ा गया है । कैंपस के अंदर से कई लोग आते जाते रहते हैं , जिसके कारण गर्ल्स हॉस्टल के पास शराबियो और बदमाशों के द्वारा गाली गलौज के साथ साथ पत्थरबाजी करते रहते है । बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण कैंपस के अंदर अनजान लड़के आते जाते रहते हैं हम लोग चाहते हैं कि कैंपस का बाउंड्री वाल सही ढंग से किया जाए और बंदूकधारी सिक्योरिटी रखा जाए साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा का भी प्रावधान हो । छात्राओं ने बताया कि हम लोग ऊपर बात करते हैं तो हमारी बात सुनी नहीं जाती है और तो और कॉलेज से निकालने की धमकियां भी दी जाती है।

Related posts

Leave a Comment