बिशॉप रॉकी हाई स्कूल के शताब्दी समारोह में देश विदेश से जुड़े पूर्वर्ती छात्रा छात्राएं
अपने अपने क्लासरूम में पहुंच कर यादें ताजा की
गोलघारिया ने कराया फोटो सेशन
गोमो:विशप रॉकी हाई स्कूल का शताब्दी समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक और जहां पूर्वर्ती शिक्षकों को सम्मान्नित किया गया गया। वही गीत संगीत के माध्यम ऐसा शमा बंधा की देर शाम तक लोग झूमते रहे। इस अवसर पर झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव रंजीत लाल नेक्काहन की विद्यालय के विकास के लिए जो सहयोग चाहिए मैं उसमे सहयोग करने को तैयार हूं। वही डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस की असिस्टेंट डायरेक्टर मोनिका टुड्डू ने कहां की इस विद्यालय से हमलोग को बहुत कुछ सीखने को मिला है।
कार्यक्रम कि शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। जिसमे पी के रॉय कॉलेज से सेवानिवृत प्रो अली इमाम, नॉर्वे से आए अलेक्जेंडर लाल, पूर्ववर्ती शिक्षिका वंदना सिंह, बी सिंह, डोरोथी, ग्लैडविन, स्कूल से सचिव महेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रिंसिपल ओम प्रकाश पांडेय, दीप्तिमान विश्वास, अरुण,अमित आदि ने दीप प्रज्वलन किया।
इसके बाद गणेश वंदना अनुषा ने डांस किया। अंकिता ने रंगीला मारो ढोलना, अज़किया ने ना सीखा कही जीना, ए गिरी नंदिनी गीत पर तनुश्री और दीप शिखा ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। अरविंद और जितेंद्र ने बने चाहे दुश्मन, दिल हुम हुम करे अलकेश ने और पल दो पल प्यार का जॉय होरो, अरविंद और अजय, विवेक, अनूप और रिचा ने मिले जो कड़ी कड़ी, गीत प्रस्तुत कर शमां बांध दिया।
वही उड़े जब जब तेरी जुल्फे गीत पर ग्रुप डांस पति पत्नी ग्रुप ने किया तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।
इसके पूर्व शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर एक विशेषांक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर त्रिवेदी, राजेश कुमार सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव, तारकनाथ, राजेंद्र सिंह बग्गा, रविशंकर प्रसाद, पाकुड़ के डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद महतो, विवेक, बी एस एफ के कमांडेंट अलकेश सिंह, सी आर पी एफ के कमांडेंट गौरव बर्नवाल , जितेंद्र दुबे, रंजीत गुप्ता, साकिर अली, सुमित, निधि, रश्मि, महेंद्र प्रसाद, प्रशांत, मोहन अग्रवाल, उत्पल ठाकुर, सुनील बर्नवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।