छात्र ने निजी विद्यालय के शिक्षक पर बेरहमी से पीटने का लगया आरोप
बिरनी,प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बरहमसिया स्थित इम्पेरियाल पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्रा सृष्टि कुमारी ने विद्यालय के गणित शिक्षक विपिन कुमार राम पर भरी कक्षा में बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता प्रेमप्रकाश साव ने बिरनी थाना में आवेदन देकर उचित कानूनी कारवाही का आग्रह किया है। छात्रा ने बताया कि वह गणित का ट्यूशन उनके पास नहीं पढ़ती है जिस वजह से उसे अर्धवार्षिक परीक्षा के गणित विषय मे कम नंबर दिया गया। बीते बुधवार को तीसरी घण्टी में गणित के शिक्षक ने परीक्षा परिणाम सुनाया जिसके बाद उसे खड़ा कर दिया और कहा तुम्हार नम्बर कम कैसे आया जिसपर छात्रा ने कहा आपने जो कक्षा में पढ़ाया मैनें वही लिखा इतना सुनते ही शिक्षक में बेरहमी से 8-10 चांटा मेरे गाल में लगा दिया। जब मैं इसकी शिकायत करने ऑफिस जाने लगी तो शिक्षक ने जाने से रोक दिया और कहा शिकायत किया तो इसका अंजाम बुरा होगा। वहीं पिता प्रेमप्रकाश ने बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी का जांच कराया कान में चोट होने से स्थानीय डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। कहा कि इस तरह बेरहमी से पीटने वाला शिक्षक नहीं हो सकते। उन्होंने कहा बेटी को चोट इतना अधिक था कि उस रात वह दो बार बेहोस हो गई। बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने मल्टी टास्किंग शिक्षक रखा है वही शिक्षक भी है और वही स्कूल वैन का ड्राइवर भी । विद्यालय में ना के बराबर ट्रेंड शिक्षक हैं जिस वजह से शिक्षक बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। बता दें कि इससे पहले भी उसी शिक्षक ने 10 वीं के गांगुली कुमार को भी बेरहमी से मारा था तब उसके कान से खून आ गया था। काफी दिनों तक उसके कान का इलाज चला।