पहरूडीह पंचायत के मुखिया इंताज आलम ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना से अवैध निकासी

पहरूडीह पंचायत के मुखिया इंताज आलम ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना से अवैध निकासी

पालोजोरी :- गुरुवार को पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के पहरूडीह पंचायत अंतर्गत जो की एक प्रधानमंत्री आवास योजना संख्या जेएच 2147757 के लाभुक के मजदूरी पेमेंट को लेकर एक मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है की ग्राम पंचायत पहरूडीह निवासी फिरदोश मियां के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत किया गया है। जबकि लाभुक फिरदोश मियां का कहना हैं की किसी तरह से हम गरीब को एक रहने का आशियाना के तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना दिया गया। उसमें भी पहरूडीह पंचायत के मुखिया इंताज आलम द्वारा आवास योजना के इस रकम पर अपनी पैनी निगाह गड़ाए बैठे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा की हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे इस भवन की जोड़ाई तक कर दिए। लेकिन जब हमलोगों ने प्रधानमंत्री आवास में मजदूरी पेमेंट को लेकर बातें कही तो उन्होंने मेरे खाते में पैसा डालने से इंकार कर दिये। साथ ही उन्होंने उन्होंने कहा की जो करना है कर लो तुम हमें वोट नहीं दिया है। हम तुम्हारे खाते में पैसा नहीं डालेंगे और मेरे पास फालतू की बकवास मत करो। साथ ही उन्होंने मुझ पर चिल्लाकर पंचायत भवन से निकाल दिए गए। साथ ही उनके अलावा कोई अन्य लोगों ने भी कहा ग़लत तरीक़े से लोगों के साथ पहरूडीह पंचायत के मुखिया की पेश आने की शिकायत देखने को मिल रही हैं।

Related posts

Leave a Comment