बोलेरो वाहन एवं टोटो में जोरदार भिडंत, तीन लोग घायल 

मंडरो: भगैया मिर्जाचौकी जाने वाली सड़क गोखलामिशन मोड़ समीप बोलेरो वाहन एवं टोटो के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टोटो में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। टोटो भगैया के तरफ से मिर्जाचौकी जा रहा था और बोलेरो वाहन मिर्ज़ाचौकी से मंडरो तरफ जा रहा था। वही घायल लोगो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोटो में सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए सिर कान नाक और आंख में चोट आई है। टोटो में टक्कर होने के बाद बोलेरो वाहन मौके से हुआ फरार। मौके पर जुटी लोगो की भीड़।

Related posts

Leave a Comment