News Agency : बिहार के कटिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप सोचेंगे कि खाने में अगर सही व्यंजन नहीं है तो यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल कटिहार में शादी के दौरान जब गांववालों को मटन खाने को नहीं मिला तो लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मटन नहीं मिलने से आक्रोशित गांव वालों ने जमकर उत्पाद काटा और शादी तक रुकवा दी। मामला यहीं नहीं शांत हुआ, बारातियों के साथ-साथ दूल्हा और दुल्हन की भी इन लोगों ने पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला गांव में प्रमोद राय और राधिका की शादी थी। यहां जब प्रमोद राय बरझल्ला गांव में शादी के लिए बारात लेकर पहुंचे तो यहां गांव के कुछ उपद्रवी गांव के लड़कों ने कहा कि अगर शादी में मटन नहीं पका तो वह शादी नहीं होने देंगे। इन उपद्रवी लोगों को लड़की वालों ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है लिहाजा हम मटन नहीं पकवा सकते हैं तो इसपर ये लोग भड़क गए और बारातियों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस हिंसा में लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोगों की पिटाई की गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए गांव से भाग गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर nine लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर शादी करने के लिए दोनों पक्षों की ओर से सुरक्षा की मांग की जाती है तो उसपर विचार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि हमने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर ललिया है और आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रहे हैं।
Related posts
-
घात लगाए सात लोगों ने पीछे से वार कर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का सर फोड़ किया लहूलुहान, मामला पहुंचा थाना
कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव में 9 नवंबर 2024 रात... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में... -
जल नल योजना का मोटर हुई चोरी
छानबीन करने को लेकर दिया बांका टाउन थाना में आवेदन बांका से संवाददाता श्रीकान्त यादव की...