गोमो रेल फुटबॉल मैदान में स्टेडियम का निर्माण किया जाए : विश्वनाथ शर्मा

गोमो – रेल नगरी गोमो के समाज सेवी तथा धनबाद जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ शर्मा ने में कहा कि गोमो में स्टेडियम नही होने के कारण रेलवे फुटबॉल मैदान में लोग कूड़ा कचड़ा फेंक दे रहे हैं। और मैदान भी समतल नही होने के कारण युवाओं को खेलने में दिक्कत होती है। इस लिए हम मंडल रेल प्रबंधक धनबाद से मांग करते हैं कि खेल को प्रोत्साहित करने के लिए उक्त मैदान में स्टेडियम का निर्माण किया जाए। क्योंकि सरकार भी चाहती है कि खेल में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करके उनको आगे बढ़ाया जाए। और खेलाडियों को तरह तरह की सुविधाएं भी दी जा रही है। पहले इस मैदान में स्टेट लेबल का फुटबॉल मैच हुआ करता था। स्टेटियम नही होने के कारण मैच बंद हो गया और लोग कूड़ा कचड़ा फेंकने लगे। इस लिए हम मांग करते हैं की मैदान का चहारदीवारी करके स्टेटियम का निर्माण किया जाए। और खेल को बढ़ावा दिया जाए। आखिर इस मैदान में रेल कर्मचारियों के ही बच्चे खेलते कूदते हैं।

nazru gomo

Related posts

Leave a Comment