गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह में बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। गांडेय गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त सीओ गाड़ी में नहीं थे। ड्राइवर और गार्ड गाड़ी में डीजल डलवाने जा रहे थे और इसी वक्त यह घटना हुई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां खेत में गिर गई और सफारी कार पलट गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में सफारी सवार दो लोग समेत अंचलाधिकारी का चालक और गार्ड भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। लोगों ने गांडेय थाना की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गांडेय पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
Related posts
-
सोने चांदी के आभूषण की ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
मनीष बरणवाल जामताड़ा :बीते 27 दिसंबर को अभियुक्त अविनाश शाह, पिता – भागीरथ शाह सा०-चाँदडीह, थाना... -
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
विकाश कुमार कान्हाचट्टी, चतरा सदर थाना क्षेत्र के तपेज के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की... -
पढ़ाई के लिए घर में मिली डांट तो नाराज होकर निकल गई, आज धुर्वा डैम में मिली लाश
रांची : रांची के धुर्वा डैम से एक युवती की लाश बरामद हुई है। युवती हटिया...