आरसीपी और नित्यानंद राय के बीच हुई खास बातचीत से गठबंधन टूटा

विशेष संवाददाता द्वारा
पटना:केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने बिहार में एनडीए गठबंधन सरकार छोड़कर अब महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो टूक कहा है कि अगर विकास का काम रोका गया तो ईंट से ईंट बजा देंगे।
तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे नित्यानंद राय प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी कोर कमिटी की मीटिगं में शामिल हो रहे हैं। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा रविशंकर प्रसाद, अश्निनी चौबे, शाहनवाज हुसैन, राधा मोहन सिंह, सुशील कुमार मोदी समेत अन्य नेता शामिल हो रहे हैं।
पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने मीडिया से कोर कमिटी मीटिंग से पहले संक्षिप्त टिप्पणी में कहा कि जो कोई भी नरेंद्र मोदी के विकास की धारा को रोकने का काम करेगा, उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे। राय ने कहा कि पार्टी सड़क से सदन तक 365 दिन संघर्ष करेगी।
बिहार में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन छोड़ने के पीछे नीतीश और जेडीयू के पास जो वजह हैं उनमें एक वजह नित्यानंद राय और जेडीयू छोड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीच बहुत नजदीकी भी है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आरसीपी और नित्यानंद राय के बीच हुई कोई ऐसी बातचीत नीतीश कुमार तक पहुंची है जिससे नीतीश इस हद तक भड़क गए कि गठबंधन ही तोड़ लिया।

Related posts

Leave a Comment