गोमो। टुंडी विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजमूल अंसारी ने अपने प्रधान कार्यालय चितरो में प्रेस को बताया कि आज हम लोगों का कई क्षेत्रों का दौरा है। जिसमें खास तौर से हमलोग खरियो, भेलवा टांड़, मतारी, सीरामपुर, कबीर डीह, कोटाल अड्डा, लोकबाद सहित कई गांव एवं टोले का दौरा कर ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। क्योंकि टुंडी की जनता अब परिवर्तन चाहती है। हमें सभी जाति एवं समुदायों के महिला एवं पुरुषों का अपार समर्थन मिल रहा है। अब हर एक वर्ग के लोग अपना हक और अधिकार का लड़ाई लड़ रहे हैं। हम भी बीते 15 वर्षों से हक और अधिकार की लड़ाई में ग्रामीणों के साथ खड़े हुए हैं।
सपा प्रत्याशी अजमूल अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ कई गांव का दौरा किया।
