धनबाद स्थित IIT-ISM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स) के छात्र सौरव शक्ति ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के इस छात्र को अमेजन ने जापान में सॉफ्टवेयर डेवलपर की भूमिका के लिए 1.26 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पैकेज की पेशकश की है। यह IIT-ISM के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा जॉब पैकेज है।सौरव के पिता बिहार में ईंट भट्टा व्यवसायी हैं, और उनकी इस उपलब्धि ने न केवल परिवार बल्कि पूरे संस्थान को गौरवान्वित किया है।अररिया के साधारण परिवार ने दिखाया बड़ा सपनासौरव शक्ति बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा यहीं पूरी की। सौरव ने बताया कि उनके पिता सुशील कुमार ईंट भट्टा व्यवसाय चलाते हैं, और परिवार में माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, एक भाई, और एक बहन हैं।उनके भाई-बहन मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सौरव ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के अटूट समर्थन और दोस्तों के सहयोग को दिया।उन्होंने कहा, “परिवार और दोस्तों के बिना यह मुकाम हासिल करना असंभव था।जब संस्थान ने बताया कि मेरा पैकेज IIT-ISM का अब तक का सबसे बड़ा है, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।”अमेजन ने दिया जापान में मौकासौरव (2021-25 बैच) को अमेजन ने फरवरी 2025 में ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर के लिए चुना।यह जॉब ऑफर जापान में अमेजन की तकनीकी टीम के लिए है। सौरव इस साल पासआउट हो रहे हैं और अगस्त 2025 में अपनी नौकरी जॉइन करेंगे।इस उपलब्धि ने न केवल उनके तकनीकी कौशल को रेखांकित किया, बल्कि IIT-ISM के मजबूत शैक्षणिक ढांचे को भी उजागर किया।1025 छात्रों का कैंपस सलेक्शन, कई को लाखों का पैकेजIIT-ISM में 2024-25 सत्र में प्लेसमेंट का शानदार दौर चल रहा है। अप्रैल 2025 तक संस्थान के 1025 छात्रों को कैंपस सलेक्शन के जरिए नौकरी मिल चुकी है।कई छात्रों को 20 लाख से 50 लाख रुपये तक के पैकेज ऑफर हुए हैं, लेकिन सौरव का 1.26 करोड़ का पैकेज अब तक का सर्वाधिक है।अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, और अन्य शीर्ष कंपनियां संस्थान में आकर्षक पैकेज के साथ छात्रों को जॉब ऑफर दे रही हैं।सौरव की उपलब्धि ने मिनरल इंजीनियरिंग जैसे गैर-परंपरागत क्षेत्र के छात्रों के लिए भी तकनीकी क्षेत्र में संभावनाओं को उजागर किया है।
धनबाद IIT-ISM में पढ़ रहे सौरव शक्ति को 1.26 करोड़ का रिकॉर्ड पैकेज, अमेजन जापान में मिली नौकरी
