कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा. इस मौके पर उन्होंने पूजा पाठ किया और रोड शो में हिस्सा लिया. सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी नजर आए.
इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने अमेठी से पर्चा भरा था. तब भी प्रियंका के बेटे रेहान और बेटी मिराया ने राहुल के रोड शो में भी हिस्सा लिया.
सोनिया गांधी भुयेमाओ अतिथि गृह से पूर्वान्ह लगभग 11.45 बजे निकलीं और सबसे पहले मोहन सिंह नेत्रालय के पास हवन किया.
सोनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी, दामाद रॉबर्ट वाड्रा, रेहान और मारिया के साथ हाथी चौक से अपना रोड शो शुरू किया.
सोनिया 2004 लोकसभा चुनाव से यहां से जीत रही हैं. इससे पहले वे 1999-2004 में अमेठी से सांसद रही थीं. पिछले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को मात्र दो-अमेठी और राय बरेली सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
आईएएनएस के मुताबिक,कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नारेबाजी की. उनके हाथों में कांग्रेस की न्याय योजना की तख्तियां भी थीं. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रति महीने 6,000 रुपये देने का वादा किया गया है.