गोमो। कतरास 08 अक्टूबर को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। मिलन समारोह में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार गोप ने जदयू के सर्वमान्य नेता नितीश कुमार, ललन सिंह,खिरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार गोप को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी ।श्री सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी मजदूर – किसान की पार्टी है। जदयू के कार्यकर्ता गरीबों की समस्याओं को संकलन करेंऔर उसका समाधान के लिए आंदोलन करने का काम करें। इस अवसर पर जदयू नेता तारा बाबू, भुनेश्वर रविदास, जदयू बाघमारा प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जमशेद अंसारी, सागर चौहान, गिरजा चौहान, सलीम अंसारी,सुभाष सिंह,शब्बीर अंसारी, पंकज सिंह,प्रिंस कुमार,आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया मे तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस आज
गोमो। जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद में 2 दिसंबर 2024 को मगरिब की नमाज के... -
तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सैकड़ों आवेदनों की दी स्वीकृति।
गोमो। तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को पूर्व से लंबित कई योजनाओं सहित सैकड़ों... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने की मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में...