हॉली क्रॉस विद्यालय ने मनाया सोशल सर्विस दिवस
जरूरतमंदो के बीच वितरित किया मुफ्त सामग्री_
हजारीबाग।पीटीसी चौक हज़ारीबाग अवस्थित हॉली क्रॉस स्कूल ने सामाजिक दायित्व को निभाते हुये सोशल सर्विस दिवस मनाया। विद्यालय के छात्र -छात्राओं को सामाजिक दायित्व निभाने सम्बंधित पहल के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद किया गया।
इस अवसर पर रूचि कुजुर सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया और विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को सामग्री वितरित किया विशिष्ट अतिथि प्राचार्य कीर्ति किरण, निदेशक वीटीआई सि शालेट उपस्थित थीं।विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा छोटे -छोटे सहयोग और स्वंमसेवी लोगों की मदद से बिभिन्न तरह की खाद्य सामग्री,घरेलु जरूरत की सामग्री, नये तथा पुराने कपड़े इत्यादि एकत्रित किया जाता है तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक अन्य ज़िम्मेदार व्यक्तियों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खोज कर उन्हें विद्यालय द्वारा निर्गत कूपन उपलब्ध कराया जाता है फिर उस कूपन को जरूरतमंद लोग सोशल सर्विस दिवस के दिन उपस्थित होते है
जिसमे बिभिन्न तरह के सामग्री के कूपन रहते हैं और अपने जरूरत के अनुसार जरूरतमंद लोग मुफ्त में सामान ले जाते हैं। इस कार्य को सफल बनाने में शिक्षक, प्रबंधन और छात्र कई दिनों से लगे रहते है।मंच संचालन विकास किंडो, और अलका नूतन, कंचन कुमारी, सोनी मनीषा मिंज शिक्षक, कर्मचारीगण इत्यादि ने अपना सहयोग दिया।