प्रेम प्रसंग में बहन बनी कातिल!

विशेष संवाददाता द्वारा
रामगढ. रामगढ़ जिले में 30 जून से लापता पतरातू के बरतुआ निवासी रोहित कुमार(21) का शव पतरातु थर्मल बिजली बोर्ड के सरकारी क्वार्टर के नीचे जमीन में दफनाया हुआ मिला. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रोहित के शव को बाहर निकाला. शव पूरी तरह सड़ चुका था. और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी. रोहित की सगी बहन चंचल पर ही हत्या का आरोप लगा है. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक और युवक को हिरासत में लिया है, जो आरोपी बहन का प्रेमी बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक सरकारी क्वार्टर में भाई के शव को दफना कर उसी घर में चंचल रह रही थी. ऊपर से प्लास्टर करवा दिया, ताकि लोगों को पता नहीं चल पाये. पुलिस ने कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर बहन चंचल को हिरासत में लिया. फिर पूछताछ में चंचल ने हत्या की बात कबूल कर ली. शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया.
यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले में फिलहाल खुलकर कुछ नहीं बोल रही है. इस मामले में रांची के चुटिया थाने में रोहित के परिजनों ने लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. रोहित 30 जून को रांची से ही लापता हुआ था. रोहित की बहन चंचल ने ही फोन कर उसे रांची से रामगढ़ लेकर आयी थी. 24 जून को रोहित रांची के चुटिया में अपने ममेरे भाई के यहां रहने गया था. रोहित के मोबाइल सीम का इस्तेमाल उसकी बहन चंचल कर रही थी.
पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में मृतक रोहित के बहन चंचल कुमारी को हिरासत में लिया गया है. उसने हत्या की बात कबूली है. इस मामले में एक और युवक को हिरासत में लिया गया है. जिसके नाम का खुलासा समय आने पर किया जाएगा.
पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की तफ्तीश जारी है. आने वाले समय में और लोगों की संलिप्तता ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. इधर रोहित के पिता नरेश महतो ने बताया कि 30 जून से रांची से लापता उनके बेटे की हत्या कर उनकी बेटी चंचल और उसके साथी ने मिलकर शव को दफना दिया

Related posts

Leave a Comment