राजनीतिक संवाददाता द्वारा
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बड़ा हमला बोला है। दरअसल, रविवार को शिवसेना के संस्थापक और अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की 96वीं जयंती के मौके पर उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तीखे प्रहार किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में रहकर 25 साल बर्बाद किए हैं।
हॉन्ग कॉन्ग पर चीन के दबदबे का असर ? कोविड के नाम पर इस छोटे से जीव पर आई आफत, 2,200 से अधिक का सफायाहॉन्ग कॉन्ग पर चीन के दबदबे का असर ? कोविड के नाम पर इस छोटे से जीव पर आई आफत, 2,200 से अधिक का सफाया
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मुझे अफसोस इसी बात का है कि हम 25 साल तक एक समय दोस्त थे, हमने उनका पालन-पोषण किया, बदले में हमें कुछ नहीं मिला, इसलिए भाजपा के साथ हमारा गठबंधन पूरी तरह से समय की बर्बादी थी। आपको बता दें कि शिवसेना और बीजेपी लगभग 25-30 साल से एकसाथ थे। केंद्र हो या फिर राज्य हर चुनाव में ये दोनों पार्टियां एक साथ रहती थीं, लेकिन 2 साल पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चेहरे पर सहमति नहीं बनने के कारण ये गठबंधन टूट गया था।
आपको बता दें कि शिवसेना ने जब से बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस और एनसीपी के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाई है, तभी से पार्टी पर ये आरोप लगते रहे हैं कि शिवसेना ने अब अपनी विचारधारा को छोड़ दिया है। इन सवालों पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने अपने हिंदुत्व के रुख को नहीं छोड़ा है। ठाकरे ने आगे कहा कि हम हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहते थे, लेकिन भाजपा हिंदुत्व के जरिए सत्ता हासिल करती है, बीजेपी का हिंदुत्व दिखावा है, बीजेपी ने हिंदुत्व की नकली त्वचा पहनी है। उद्धव ने कहा कि जो लोग हमसे पूछते हैं कि क्या हमने हिंदुत्व को छोड़ दिया है तो उसका जवाब ये है कि हमने बीजेपी को छोड़ा है, हिंदुत्व को नहीं।