रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़ : जमीन कब्जाने को लेकर बुधवार मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नगरनवी, बागरीपाड़ा में रूवाबदार पत्थर व्यवसाई की तरफ से कुछ दबंग गुंडे लोगों ने दूसरे पक्ष के कुछ लोगों पर तलवार,चाकू बम और पिस्तौल से हमला कर दिया,चार बम फोड़े गए, पिस्तौल से चार गोलियां भी चलाई गई जिसके खोके पुलिस ने बरामद किए है,प्राप्त जानकारी के अनुसार मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पत्थरघट्टा में एक 22 कट्टा की जमीन की आधी जमीन को कब्जाने को लेकर बम और गोली चली।22 कट्टा जमीन में आधी जमीन 11 कट्टा नगरनवी, बागरीपाड़ा के निवासी जलाउद्दीन शेख ने ले रखी है और शेष 11 कट्टा जमीन किसी मुख्तार शेख ने ले रखी थी जिसने बाद में अपनी जमीन एक पत्थर व्यवसाई यार मोहमद को बेच दी इसी पत्थर व्यवसाई की काली नजर शेष बची जमीन पर पड़ गई,शेष जमीन को कब्जाने की नियत से रात के अंधेरे में मिट्टी फेंकने का खेल शुरू हुआ, जिसकी खबर शेष जमीन मालिक जलाउद्दीन शेख को लगी और जमीन मालिक के द्वारा मिट्टी फेंके जाने का विरोध करते हुए अपने जमीन सीमांकन कर पिलर गाड़ दिए लेकिन बाद में दूसरे पक्ष के द्वारा उक्त पीलर को निकाल फेंक दिया गया, जिससे इन दोनो के बीच जमीन को लेकर विवाद और गहरा गया, लेकिन पत्थर व्यवसाई हार कहां मानने वाले थे अपने पाले हुए गुंडे से धमकी का खेल शुरू करवा दिया लेकिन धमकी का असर कुछ होता दिखा नही जिसकी वजह से बुधवार सुबह एक व्यक्ति की मौत पर मिट्टी देने गए बागरीपाड़ा के कुछ लोगों को पत्थर व्यवसाई के पाले हुए गुंडों ने तलवार, चाकू बम और पिस्तौल से हमला कर कुछ लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, हमलावर द्वारा चार बम और चार बार गोली चलाने की खबर भी प्राप्त हुई है। हमलावर द्वारा जमीन छोड़ने,नही तो मारे जाओगे की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए।घटना की खबर मालपहाड़ी थाना प्रभारी सुखदेव साह को दी गई,थाना प्रभारी के इस घटना संबंधित खबर वरीय पदाधिकारी को दी गई,बिना समय गंवाए पुलिस निरीक्षक अनूप रोशन भेंगरा,थाना प्रभारी सुखदेव साह, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव झा पुलिस बल दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां घटना स्थल का निरीक्षण किया गया,पुलिस के द्वारा घायल व्यक्तियों से भी मिला गया। घायल व्यक्तियों एवं ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घटना संबंधित सारी जानकारी दी गई।पुलिस निरीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सभी आरोपियों को चिन्हित कर कानूनी कारवाई करेगी।