रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद / जिले के अंबा प्रखड के सिमरा थाना क्षेत्र के गोदी बिगहा गांव में घर के बाहर लगी हरी सब्जी तोड़ने के क्रम में जहरिला किटाणु ने काट लिया ,जिससे एक महिला बेहोश हो गई। उक्त महिला की पहचान गोदी बिगहा गांव निवासी राजेश मेहता के 38 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में की गई है। राजेश मेहता ने बताया कि घर के बाहर खेत में सब्जी बोया हुं। शाम में सब्जी बनाने के लिए खेत में लगे नेनुआ को तोड़ रहे थे एवं खेत में लगे खर -पतवार को साफ कर रही थी। इसी बीच मेरी पत्नी जोर जोर से चिलाने लगी तब हमलोग बाहर निकले तो देखा की हाथ में किसी किटाणु ने डंक मार दिया है। आस पास के सहयोग से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज किया लेकिन दर्द कम नहीं हुआ । जिसके बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया हूं। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिकी इलाज किया और कहा की किसी जहरीला किटाणु काट लिया है। जिससे दर्द था ,और महिला बेहोश हो जा रही थी। प्राथमिक उपचार किया जा रहा है , स्थित में कुछ सुधार है।