सारवां संवाददाता
इन दिनों बालू माफिया के द्वारा अजय नदी के कई घाटों से अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले कर रहा है सोमवार रात को मंजोरी घाट से दर्जनों की संख्या अवैध बालू लोड कर में जा रहे 7 ट्रैक्टर को देवघर एसपी सुभाष चन्द्र जाट के द्वारा मनीगडी मोड से जप्त किया गया है .
वहीं कुछ ट्रैक्टर फरार हो गया साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था प्रमोद राय झुन्नु लाल सैफुल अंसारी जो की पूछताछ के बाद देर शाम को छोड़ दिया गया बता दें की इन दिनों बालू माफिया के द्वारा खुलेआम दिन रात अवैध बालू उठाव कर मेन सड़क होते हुए निडर होकर गुजर रही है.
सारठ थाना क्षेत्र के असहना घाट एवं सारवां थाना क्षेत्र के बसवरिया घाट मंजोरी घाट पत्थर लेडा घाट से अवैध बालू लोड कर देवघर सारठ मुख्य मार्ग एनएच सड़क से बाराटांड होते हुए सिधे सोनाराठाडी थाना क्षेत्र होते हुए निकल जाती है.
जब की सोनारायठाडी थाना गेट से गुजरती है फिर भी सोनारायठाडी थाना पुलिस को उस पर नजर नहीं है इसमें बालू माफिया का ख्वाब कहे या पुलिस की कमजोरी