राजगंज थाना क्षेत्र के बागदहा पंचायत के कानातांड गांव के मनबोध पंडित नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मनबोध पंडित को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के पीछे की वजहमृतका के चाचा ईश्वर पंडित ने बताया कि मनबोध पंडित गुजरात में काम करता था और 1 मई को वापस अपने घर कानातांड आया था। 2 मई को किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद मनबोध पंडित ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।शव को जंगल में दफनायाआरोपी ने शव को घर के बगल के जंगल में जाकर दफना दिया। इस बात की जानकारी मृतका की बहन ने अपने चाचा ईश्वर पंडित को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।पुलिस की कार्रवाईराजगंज पुलिस ने घटनास्थल पर तीन पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है और मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।परिवार पर दुख का पहाड़मृतका लक्ष्मी देवी के दो छोटे बच्चे हैं – रिया (7 वर्ष) और नरेश (8 वर्ष)। इस घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।
राजगंज में सनसनीखेज वारदात : पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या
