चार घंटा में बाइक चोर को पकड़ कर जोरपोखर पुलिस को किया हवाले

अधिवक्ता की बाइक चोरी करना पड़ा महंगा

झरिया : जामाडोबा बाबु बाशा के रहने वाले अभिवक्ता बिदु महतो के दरवाज़े के पास अपनी बाइक हौंडा शाइन जे एच 10 बी डब्लू 7181 धनबाद जाने के लिए खड़ा किया था। अचानक देखा तो दरवाज़े से बाइक गायब है  पड़ोसी के घर जाकर सीसीटीवी कैमरे चेक कर देखा तो एक व्यक्ति गाड़ी लेकर जा रहा था। तभी मेरा दोस्त ने आकर बोला की आप का बाइक लेकर एक लड़का पुटकी की तरफ जा रहा था  तभी साथी के सहयोग से कैमरे में हुए कैद की पहचान करने के लिए सभी साथी को व्हाट्सएप पर डाला तो पता चला के जामाडोबा चार नंबर निवाशी रविंदर पासवान है। कैमरे में दो व्यक्ति थे। जामाडोबा चार नंबर घर के समीप एक और लड़का जुवा खेल रहा था। उससे जब कैमरे में कैद लडके के बारे में पूछा तो उसने रविंदर पासवान नाम बताया। उसकी मदद से रबिन्द्र पासवान के नंबर पर कॉल लगाया तो वो बोला के मै कतरास में हूँ। में अपने साथी के साथ कतरास पंहुचा। वो बाइक को एक किलोमीटर दूर ही खड़ा कर मिलने आ गया। तभी सभी लोग मिलकर उसे पकड़ कर जोरपोखर थाना के हवाले कर दिये। लोगो का कहना है की पहले भी ये कई गाड़ी चोरी कर चूका है। वही गाड़ी चोरी की खबर मिलते ही लोग अपनी गाड़ी की जानकारी लेने थाना पहुचने लगे। एक सप्ताह पहले भी एक बाइक चोरी हो गई थी जो आज तक नहीं मिली है। लोगो का कहना है की शहर में बाइक चोर खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है।

Related posts

Leave a Comment