समस्तीपुर 29 मई (मुहम्मद जमशेद)
समस्तीपुर, ! स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। परिवार के साथ हिल स्टेशन जाने का इरादा है, लेकिन ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। लंबी दूरी की ट्रेनें फुल हैं। दिल्ली, पंजाब, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता में जुलाई से पहले कोई कन्फर्म टिकट नहीं है रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में भी लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही है और लोग टॉयलेट के गेट पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं. वैसे तो रेलवे की ओर से 15 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें समस्तीपुर मंडल से चलायी जा रही हैं, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के कारण लोगों को मजबूरी में जनरल टिकट लेकर समस्तीपुर के रास्ते मुंबई जाना पड़ता है पूर्ण है। जून माह में इस ट्रेन में सीट नहीं है. स्लीपर टिकट 15 जुलाई के बाद और एसी टिकट 20 जुलाई के बाद कन्फर्म होते हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन में मंगलवार को तीन जनरल कोच लगाए गए लेकिन स्थिति जस की तस है। बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं थी, टॉयलेट के गेट पर बैठे थे लोग यात्री विपुल कुमार ने बताया कि कई बार कोशिश की, लेकिन जनरल टिकट नहीं मिला. बोगी में बैठने की जगह नहीं है. पूरी गाड़ी भरी हुई है. टॉयलेट गेट पर भी लोग बैठे हैं. ये सिर्फ एक यात्री की समस्या नहीं है. टॉयलेट गेट पर वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी के अलावा दर्जनों लोग खड़े मिले. 26 जुलाई को वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर में कन्फर्म टिकट मिलने के बाद इस रूट पर नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस मुख्य ट्रेनें हैं, जो समस्तीपुर से दिल्ली जाती हैं। जबकि एसी में टिकट 15 जुलाई के बाद उपलब्ध हैं इसी तरह बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में स्पॉइलर टिकट 30 जुलाई के बाद और एसी टिकट 28 जुलाई के बाद ही उपलब्ध हैं। इसी तरह, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर और एसी टिकट 20 जुलाई के बाद और एसी टिकट भी 20 जुलाई के बाद उपलब्ध हैं। हालांकि इस रूट पर चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस में 15 जुलाई के बाद एसी टिकट उपलब्ध हैं. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल रेल मंडल द्वारा 15 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं और सामान्य ट्रेनों में लोगों की काफी भीड़ हो सकती है ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का उपयोग करके भीड़भाड़ से बचें।