एसडीएम और डीएमओ ने कोयला लदे छ ओवरलोडेड हाइवा को जब्त किया,किया थाना को सुपुर्द

एसडीएम और डीएमओ ने कोयला लदे छ ओवरलोडेड हाइवा को जब्त किया,किया थाना को सुपुर्द

गणेश झा

पाकुड़, एसडीएम पाकुड़ और डीएमओ पाकुड़ ने बीजीआर कोल कंपनी के कोल साइडिंग में हाइवा ओवरलोड/अंडरलोड संबंधित ट्रकों की जांच हेतु कोल साइड पहुंचे,,कांटा में जाकर कई हाइवा कोयला लदा गाड़ी की मापी देखी गई,कंपनी को सायद पहले ही इसकी खबर लग गई थी, इसलिए बीजीआर कोल कंपनी आज अपने ट्रांसपोर्टर के हाइवा गाड़ियों में अंडर लोड कोयला ही दे रहे थे,जबकि ओवरलोड कोयला का परिचालन हाइवा से हर दिन किया जाता है, जांच तो एक दिखावा है,जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है विभाग के द्वारा,

एसडीएम पाकुड़ कहते है हम लोगों को खबर लगी थी की बीजीआर के ट्रांसपोर्टर के द्वारा ओवरलोडिंग ट्रांसपोटिंग की जा रही है,जांच हेतु अमरापाड़ा आने के क्रम में एसडीएम और डीएमओ ने रास्ते में छ ओवरलोडेड हाइवा को पकड़ा भी,माइनिंग चालान लेकर हाइवा को अमरापाडा थाना कृष्ण कुमार यादव के सुपुर्द किया गया,लेकिन यह कैसे संभव है की ओवरलोडिंग में बीजीआर कोल कंपनी सम्मलित नही है,कोयला बीजीआर का,लोडिंग बीजीआर का,धर्म कांटा बीजीआर का,अनलोडिंग प्वाइंट भी बीजीआर का,फिर ट्रांसपोर्टर कैसे ओवरलोड कर सकते है,जरूर कंपनी भी मिली हुई है,माइनिंग,रॉयल्टी की हेरा फेरी कर रही है बीजीआर कोल कंपनी,

एक तरफ पत्थर परिवहन करने वाले ट्रकों की लगभग रोज जांच की जाती है,और कोयला की जांच मात्र एक खाना पूर्ति,जबकि प्रशासन की आंख के नीचे से ओवरलोड कोयला का परिवहन दिन रात होता हैं, वो भी बिना त्रिपाल के,पॉल्यूशन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है यह कोल कंपनी

एसडीएम पाकुड कहते है की कोयला का ओवरलोडेड ट्रांसपोर्टिंग बर्दास्त नही किया जाएगा,हम लोग निरंतर इस मामले की जांच करेंगे।

Related posts

Leave a Comment