डीनोबिली स्कूल गोमो में साइंस आर्ट कला सहित स्कूल मेला कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

गोमो : डीनोबिली स्कूल जीतपुर गोमो में शनिवार को साइंस आर्ट कला सहित स्कूल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगाराम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों के अभिभावकों ने भी खूब मनुरंजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के आधुनिक सोंच को दर्शाया गया। जो की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि इसमें छात्रों द्वारा निर्मित मॉडल प्रोटोटाइप जो हमारे दैनिक जीवन को प्रदर्शित करता है। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल एवं विशिष्ठ अतिथि जीतपुर पंचायत के मुखिया जाबिर अंसारी थे। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी छात्रों को उनके मेहनत और लगन को प्रोत्साहित किया। डीनोबिली स्कूल के प्रिंसिपल फादर जेम्स ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटी करते रहना चाहिए। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उनका मानना है कि हमारा स्कूल बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा देता है। हमारी यह प्रदर्शनी न केवल छात्रों के लिए एक मंच प्रदान करती है। बल्कि अभिभावकों को भी छात्रों के रचनात्मक प्रयासों को देखने और प्रशंसा का अवसर देती है।

Related posts

Leave a Comment