— यूपी मोड़ को लेकर जिला प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारी मौन
— रविवार को यूपी मोड़ में एक ट्रक पलटने पर फोर व्हीलर को अपने चपेट में ले लिया ,मौके पर ही हुई चार लोगो की मौत
संवादाता चरही
चरही। हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड में स्थित यूपी मोड़ पर दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी रहती है। स्थानीय लोग बताते है कि इस मोड़ पर महीने में लगभग 15 से 20 दुर्घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहती है। रविवार की देर शाम हुई घटना में उपस्थित लोगो ने बताया कि हजारीबाग से रामगढ़ की तरफ से आ रही एक ओवर लोड ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया ।मौके पर मौजूद लोगो ने बताया हजारीबाग में मईया योजना की जनसभा में लगा हुवा टेंट को रांची ले जा रही ट्रक दुर्घटना हो गया। दुर्घटना इतना जबरदस्त हुआ की वाहन में सवार चार लोग की मौके पर ही मौत हो गई। चारो शवो को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया गया। घटना इतना भयावह था की अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पार कर ट्रक पर लोड लोहा एक छोटी वाहन में जा गिरा ,दुर्घटना होने का कारण घाटी इतना जबरजस्त घुमावदार है कि वाहनों के चालक वाहन पर नियंत्रण रख पाना मुश्किल बन जाता है जिस के कारण इस मोड़ पर आए दिन दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है ।