एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट, तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

खरीयो : हरिहरपुर थाना अंतर्गत खरीयों फाटक के समीप स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में आज दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों आरोपी ब्लैक पल्सर बाइक पर सवार हथियारों से लैस थे और उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाकर नकदी लूट ली।घटना की सूचना मिलते ही हरिहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि लूट की रकम कितनी थी।

Related posts

Leave a Comment