अयुष्मान भारत योजना ध्वस्त और पस्त!

अरुण कुमार चौधरी
रांची : सबसे पहले आयुष्मान भारत झारखंड में ही गाजे, बाजे और विज्ञापनों से भरा हुआ झारखंड से शुरू हुआ था वहीं अब पूरे झारखंड में आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह से ध्वस्त और पस्त है। गरीबों को किसी भी सरकारी तथा गैरसरकारी अस्पतालों में अयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। गरीब लोग इस योजना का कार्ड लेकर ठगे महसूस कर रहे हैं। जहां एक ओर गैरसरकारी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों की चिकित्सा सेवा देने में तरह-तरह की बहानाबाजी कर ईलाज नहीं कर रहे हैं। वहीं कुछ बड़े निजी अस्पताल सीधी तौर पर बेड की कमी का कारण बताकर मरीजों से छूटकारा पा रहे हैं। दूसरी ओर सरकार के सभी मेडिकल कॉलेज की स्थिति बद से बदतर हो गई है। इसके साथ-साथ जिलों के सदर अस्पतालों में भी डॉक्टर, नर्स तथा दवा के अभाव में आयुष्मान भारत के लाभार्थी गरीब लोग अपने आंसू पोछ कर मरने के दिन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर करोड़ों रुपये की विज्ञापन 23 सितंबर आयुष्मान भारत दिवस मनाने के बड़े-बड़े पोस्टर और बैनरों तथा कई करह के तामझाम करने में रघुवर सरकार लग गई है। इसलिए तो आम जनता रघुवर को विज्ञापन सरकार कहते हैं और एक झूठ का नारा गढने में रघुवर सरकार लग गई है। इस संबंध में सरकार की ओर से चिकित्सा मंत्री तथा मुख्यमंत्री कई बार लंबी-चौड़ी बैठकें कर चुके है तथा इसका नतीजा ‘ढाक के तीन पात’ ही निकला। ऐसे इस समय रघुवर दास की बेतूकी बातों का असर अधिकारियों पर कुछ नहीं हो रहा है। इसके अलावे झारखंड के सभी विभागों की स्थिति बद से बदतर है। इसी क्रम में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के इलाज तथा बीमा कंपनी के क्लेम के भुगतान में राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) फिसड्डी है। राज्य के सदर अस्पतालों की बात करें तो रांची तथा कुछ हद तक जमशेदपुर सदर अस्पताल को छोड़कर सभी जिलों के सदर अस्पताल लगभग फेल साबित हुए हैं। सदर अस्पतालों का परफारमेंस बेहद खराब रहा है। स्थिति यह है कि उसी जिले के अन्य छोटे स्वास्थ्य केंद्र की बेहतर स्थिति है। आरसीएच, नामकुम में हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आने के बाद विभागीय मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तथा सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। संबंधित सिविल सर्जनों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि वे योजना की स्थिति में अविलंब सुधार लाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। रिम्स की समीक्षा में मंत्री व सचिव ने हैरानी जताई कि 1400 बेड वाले इस अस्पताल में महज 292 मरीजों का इलाज इस योजना के तहत हुआ। वहीं, रातू सीएचसी में 358 मरीजों का इलाज हुआ। सचिव ने इसे रिम्स का फेल्योर बताया। मंत्री ने निदेशक को इसपर ध्यान देने तथा स्थिति में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। एमजीएम जमशेदपुर तथा पीएमसीएच धनबाद में भी आयुष्मान भारत के तहत इलाज की स्थिति चिंताजनक मानते हुए अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया। सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजना के संचालन में मेडिकल कॉलेज फेल नजर आ रहे हैं। इसमें अविलंब सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सख्त कार्रवाई के लिए सरकार को बाध्य न करें। एक ओर तीनों मेडिकल कॉलेज व अधिसंख्य सदर अस्पताल इस योजना के तहत मरीजों के इलाज में फिसड्डी हैं, वहीं रांची सदर अस्पताल मरीजों के इलाज करने में देश के सभी सरकारी अस्पतालों में दूसरे स्थान पर है। बैठक में मंत्री ने बताया कि 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना शुरू होने का एक साल हो रहा है। इसे लेकर सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री और वे स्वयं जिलों का दौरा कर योजना की समीक्षा करेंगे। वहीं, 23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा। बोकारो सदर अस्पताल, चास एवं तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल की स्थिति बेहद खराब। देवघर सदर अस्पताल की स्थिति भी कुछ ऐसी ही सामने आई। सिमडेगा में सदर अस्पताल एवं कुरडेग व जलडेगा सीएचसी की स्थिति बेहद खराब है। पाकुड़ सदर अस्पताल एवं पाकुडिय़ा सीएचसी, साहिबगंज सदर अस्पताल, बरहरबा व तालझारी पीएचसी, चाईबासा के खूंटपानी, टोंटो, मझगांव सीएचसी में मरीजों के इलाज की संख्या बहुत कम है। समीक्षा में यह बात सामने आई कि गिरिडीह में आयुष्मान भारत के तहत बड़ी संख्या में निजी अस्पताल गोवद्र्धन अस्पताल में कराया गया। सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने मरीजों को वहां रेफर कर इलाज किया। मंत्री ने इसपर नाराजगी प्रकट करते हुए सिविल सर्जन को एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया।

Related posts

Leave a Comment