धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ प्रकृति पर्व सरहुल पूजा मनाया गया

आदिवासियों की पहचान अपनी कला एवं संस्कृति से है हजारीबाग।आदिवासी केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बैंक के नेतृत्व में शुक्रवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ प्रकृति पर्व सरहुल पूजा मनाया गया।सरहुल पूजा में बंधन टोप्पो द्वारा सरना स्थल में पूजा कर शुभारंभ की गई।

उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया फिर शहर अखाड़ा में ग्राम कोर्रा ,पतरातू ,बिरवा कॉलोनी, हत्यारी ,लाखे, आदिवासी बालक बालिका छात्रावास ,पुलिस लाइन ,सिंघानी, चरही,ब्रह्नपुर,सभी जुलूस शहर अखाड़ा में अपने कला संस्कृति का प्रदर्शन किया जहां पर मुख्य अतिथि सदर अंचल अधिकारी राजेश कुमार, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ,इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, महापौर रोशनी तिर्की, किसटो बेसरा, अविनाश यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सदर विधायक मनीष जयसवाल ने सभी को प्राकृतिक पर्व सरहुल की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अपने कला संस्कृति को बचाने या महत्वपूर्ण त्यौहार है।अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि प्राकृतिक पूजा सरहुल वास्तव में एक अद्भुत है प्रकृति के प्रति आदिवासियों का प्रेम झलकता है जो आज भी इसे बचा के रखे हुए हैं यह गर्व की बात है।

महापौर रोशनी तिर्की ने सभी को सरहुल की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने संस्कृति और धर्म से प्रेम करने की आवश्यकता है और ग्राउंड को सुंदरीकरण का भरोसा दिलाया।रमेश हेमरोम ने कहा सरहूल मैदान की साफ सफाई एवं सुंदरीकरण के लिए प्रशासनिक एवं राज्य सरकार के द्वारा सुंदरीकरण का कार्य जरूर किया जाय।

महेद्र बैंक ने कहा कहा किप्राकृतिक पूजा सरहुल पूजा आदिवासियों के बीच बहुत बड़ा महत्व है इसकी महत्व ठीक है वैसे है जैसे किसी पेड़ में फल पकफूल पत्तियों का महत्व होता है। सभी जनजाति इस प्राकृतिक त्यौहार को अलग-अलग नामों से बुलाते हैं अलग-अलग नामों से बुलाते हैं बोलते हैं जिनमें संथाल समुदाय इस त्यौहार को बाहापर्व फूलों के त्यौहार कहते हैं जिसमें प्रकृति के प्रति अपनी श्रद्धा को समर्पित करते हैं

मनोज टुडू ने कहा प्राकृतिक पुजा सरहुल पूजा ,बाहा पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा महापर्व है इस त्यौहार में सभी आदिवासियों के गांव गांव में मन में खुशी एवं उलास बना रहता है और सभी को इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. क्योंकि इस पुजा के बाद ही सभी आदिवासी पृकृती का अन ग्रहण करते हैं, नये साल का शुभारंभ करते।

कृपाल कच्छप ने कहा कि सरहुल मैदान को सुंदर एवं खूबसूरत बनाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यहां पर हम आदिवासियों का धर्मस्थल सरना स्थल मौजूद है इसलिए धर्म स्थल पर गंदगी होना दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रत्येक वर्ष यहां पर गंदगी का अंबार भर जाता है जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से अपील की जाएगी सरहुल मैदान का सुंदरीकरण किया जाए।आदिवासियों की पहचान अपनी कला एवं संस्कृति से है।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बैंक ,कोषाध्यक्ष जितवाहन भगत , बंधन एका दिलीप ए का,सचिव सुनील लकड़ा, उपाध्यक्ष महेंद्र टोप्पो ,प्रीतम उरांव,फुलवा कच्छप,मीडिया प्रभारी अजय टोप्पो,बिरसा मुंडा, संरक्षक कृपाल कच्छप, महेंद्र कुजूर, रतन करकेट्टा, पाहन बंधन टोप्पो, रमेश हेमरोम, रामदास लीं डा, जगमोहन उरांव, पूरन मुंडा,प्रेम उरांव, राजेंद्र उरांव, देव नारायण महतो, सुकर कच्छप, प्रतिमा कच्छप, झरयों कच्छप,सरिता टोप्पो, बिरसा तिर्की, सुनीता तिर्की, दिनेश उरांव, दशरथ उरांव देवनारायण महतो , महेश उरांव,रवि लकडा, सोनू तिर्की ,अंगद, महेश तिर्की, इसमें किस्टो बेसरा एसडीओ, बालकृष्ण टुडू इंजीनियर , रमेश हेंब्रम, रामकिशोर मुर्मू विस्थापित मंच मोर्चा अध्यक्ष चरही, महेंद्र मुर्मू मुखिया दिग्वार पंचायत, समाजसेवी मथुरा मांझी शिवजी टुडू,दिलीप हेंब्रम ,महावीर हेंब्रोम, प्रदीप मुर्मू, एवं ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment