गोमो। सहयाेग फाउंडेशन ने गुरुवार काे धनबाद स्तिथ ब्लाइंड स्कूल में बच्चाें के साथ दीपावली मनाया। इस दाैरान बच्चाें के साथ मिट्टी के दीए जलाए गए और बच्चाें के बीच मिठाइयाँ ,उपहार फल, वितरित किया गया। इसके पूर्व बच्चाें काे दीपावली और मिट्टी के दिये का जलाने के महत्व काे बताया गया। सहयाेग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन बच्चाें के साथ थाेड़ी सी खुशियां बांटी जाए। सहयाेग फाउंडेशन समय-समय पर यहां के बच्चाें के साथ आकर कर मिलते रहता है और उनका हाैसला बढ़ाता रहता है। इस अवसर पर रीता सिंह, कल्पना, रिंकू सिंह, अदिति, कृति, आयुष सिंह, पीहू ,अंजलि, टिंकू सिंह सहित दर्जनाें लाेग उपस्थित थे।
सहयोग फाउंडेशन ने ब्लाइंड स्कूल में बच्चों के साथ मनाया दीपावली ।
