कूलर में बेहोशी वाला केमिकल स्प्रे कर तीन लाख की चोरी

धनबाद : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में स्प्रे चोर गैंग सक्रिय हो गया है। इस गैंग ने डिगवाडीह टाटा न्यू कालोनी निवासी सह एस आइ एस के जवान सुरजीत सिंह के घर को निशाना बनाया है।चोरों ने शनिवार रात भुक्तभोगी सुरजीत के घर से अलमीरा तोड़कर नकद 5 हजार रुपये सहित 40 हजार रुपये मूल्य की सोने का चैन, 22 हजार रुपये के कान की बाली, दो जोड़ा पायल, सोने का एक हार, एक दर्जन चांदी के सिक्के, चार जोड़ा सोने का कंगन के अलावा अन्य सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।स्वजनों को किया बेहोशभुक्तभोगी सुरजीत के बड़े भाई रंजीत ने बताया कि चोर घर के पीछे का दीवार फांद कर अंदर प्रवेश किया। घर के बाहर दोनों खिड़की में कूलर लगा हुआ था। चोरों ने कूलर में बेहोशी वाला केमिकल स्प्रे कर दिया। परिणामस्वरूप मां कंसो कौर, पत्नी बलविंदर कौर, भाई सुरजीत सिंह व उसकी पत्नी सोनी कौर, पुत्र गुरपीत सिंह बेहोश हो ग ए। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रंजीत ने बताया कि नशीली दवाओं का असर इतना था की हम देख रहे थे कि तीन व्यक्ति घर में घूम रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं कर पाए।पड़ोस के दो घरों का भी ताला तोड़ाचोरों ने पड़ोस के कन्हैया सिंह तथा संजय हजारी के बंद घर का भी ताला तोड़ा, लेकिन यहां से कुछ भी हाथ नहीं लग है।थाना में शिकायतभुक्तभोगी एस आई एस जवान सुरजीत सिंह ने जोड़ापोखर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।नागरिकों में आक्रोशक्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का उदभेदन कर लिया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment