हेमंत सोरेन सरकार ने वर्ष 2025-26 का बजट झारखंड विधानसभा में पेश कर दिया है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार (3 मार्च 2025) को सदन में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’, जो राज्य में मंईयां सम्मान योजना के नाम से लोकप्रिय हो चुका है, के लिए बड़ी घोषणा की.वित्त मंत्री ने इसे हेमंत सोरेन सरकार की ओर से नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया अहम कदम बताया है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने बजट भाषण में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार 18 से 50 साल तक की महिलाओं प्रति माह 2500 रुपए देती है. इसका उद्देश्य नारी को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि सशक्त एवं समर्थ राज्य एवं समाज बनाने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी, सामाजिक रूप से सशक्त, मानसिक रूप से सजग और विकसित बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित किया है।
मंईयां सम्मान योजना के लिए 13363.35 करोड़ रुपए का बजट, महिलाओं के चेहरे खिले
