रोशन ने किया मसलिया का नाम रौशन,नीट यूजी की ओर परीक्षा में लाया 62 वां रैंक

रोशन ने किया मसलिया का नाम रौशन,नीट यूजी की ओर परीक्षा में लाया 62 वां रैंक

 

मसलिया(दुमका):

मसलिया प्रखंड के न्याडीह पंचायत अंतर्गत खैरबनी गांव के रोशन कुमार ने नीट यूजी 2022 में ओबीसी कोटा राज्य में 62 वां स्थान प्राप्त कर पूरे मसलिया समेत जिले का नाम रोशन किया है। विगत गुरुवार को फुलो झानो मेडिकल कालेज दुमका में उनका सफलता पूर्वक दाखिला हुआ। उनके इस सफलता को लेकर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। रोशन अपनी कोचिंग की तैयारी दो वर्षों से कोटा राजस्थान से कर रहे थे। वर्ष 2021 में उन्होंने पहली बार परीक्षा दी पर कोरोना काल में तैयारी न हो पाने के कारण निकटतम अंकों से छूट गए थे। लेकिन दूसरी कोशिश में अपनी मेहनत के बल पर नीट की परीक्षा पास किया है। उनके दादा जी डा० भगवान प्रसाद साह व शिवनारायण साह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया है।

रोशन कुमार ने इस सफलता के पीछे पिता अजय प्रसाद साह माता किरण देवी बड़े पापा अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता व शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता संजय कुमार गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता को श्रेय दिया है।

उनका कहना है कि मेहनत के बदौलत हर वो परीक्षा पास किया जा सकता है। वे परीक्षा की तैयारी में बारह से चौदह घंटे समय दे रहे थे।

Related posts

Leave a Comment