आरईओ विभाग का सड़क निर्माण कार्य चढा़ भ्रष्टाचार का भेंट

जिम्मेदार की मिलीभगत से बरती जा रही अनियमितता

मंडरो: प्रखंड के मिर्जाचौकी भगैया मुख्य पथ से कौडीखुटाना मिशन सड़क होते हुए कोहबारा, हाथमारी गांव तक आईओ विभाग के द्वारा मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है। सड़क मरम्मती कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। बताते चले की जैसे-तैसे घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि सड़क मरम्मती का लगभग आधा कार्य हो चुका है। इसके बावजूद योजना स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। जबकि सरकारी नियम है किसी भी योजना का कार्य शुरू करने से पहले योजना स्तर पर सर्वप्रथम बोर्ड लगाया जाता है। उक्त सड़क निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी को लेकर आदिवासी ग्रामीण बेहद नाराज दिखे। इसी कड़ी में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक आदिवासी ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। इसकी सूचना विभाग के एक्सक्टिव देवीलाला हांसदा, जेई संदीप कुमार को दी गई हालांकि सूचना के बाद विभाग के पदाधिकारी ने मोबाईल फोन पर बताया कि बेहतर ढंग से कार्य हो रहा है। कार्य में कोई अनियमितता नहीं बरती जा रही है,तो अब ये उच्च स्तरीय जांच का मामला है। जिस विभाग से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है,उस विभाग के अधिकारी कह रहे हैं बेहतर सड़क बन रहा है,तो आखिर इसकी गुणवत्ता का जांच कौन करेगा? इन बातों से नाराज ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारी को यह कहकर कार्य रोक दिया कि आप खुद कार्यस्थल पर पहुंचे और देखें कार्य में अनिमितता बरती जा रही है या नहीं हालांकि तैयार प्रक्कलन के विपरीत कार्य किया जा रहा है। उक्त तमाम आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया और शुक्रवार दोपहर के बाद कार्य पूरी तरह बंद रहा अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कार्यस्थल पर जांच के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन देर शाम तक कोई भी अधिकारी योजना स्थल जांच के लिए नहीं पहुंचे।

Related posts

Leave a Comment