RJD का घोषणापत्र जारी, पिछड़ों, दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण का वादा

तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणापत्र जारी कर दिया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और राज्यसभा सांसद मनोज झा के साथ  घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी मंडल कमीश्न के मुताबिक आरक्षण देगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछड़ों, दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा। प्रमोशन में आरक्षण के लिए कदम उठाए जाएंगे।

राजद के घोषणापत्र में 200 प्वाइंट रोस्टर को संवैधानिक दर्जा दिलाए जाने और रोजगार के लिए एक्शन प्लान बनाने के भी वादें किए गए। आगे कहा कि पार्टी कांग्रेस की न्याय योजना का पूरा समर्थन करती है। वहीं पार्टी ने आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सवर्ण आरक्षण का लाभ सिर्फ अमीरों को मिला। गरीब को इसका लाभ नहीं मिला।

Related posts

Leave a Comment