RJD व कांग्रेस ने की दूसरे चरण के उम्‍मीदवारों की घोषणा

बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद घटक दल अब धीरे-धीरे अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव के उम्‍मीदवारों की घोषणा के बाद अब राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने आज दूसरे चरण के उम्‍मीदवारों के नाम भी फाइनल कर दिए। राजद ने पटना में अपने उम्‍मीदवारों के नाम सार्वजनिक किया, तो कांग्रेस ने दिल्‍ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव स‍मिति की अहम बैठक के बाद अपने प्रत्‍याशियों के नामों काे सार्वजनिक किया।

राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष रामचंद्र पूर्वे व पार्टी नेता आलोक मेहता थोड़ी देर में बिहार में पार्टी के दूसरे चरण के उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे। सूत्र बताते हैं कि बांका लोकसभा सीट से जयप्रकाश यादव तथा भागलपुर से शैलेश कुमार (बुलो मंडल) के नाम तय किए गए हैं। दोनों घोषित सीटों पर सिटिंग सांसद भी हैं।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने महागठबंधन में किसी नाराजगी से इनकर किया। कांग्रेस के हरखू झा ने कहा कि कांग्रेस के उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा जल्‍द ही की जाएगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस भी आज ही उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर देगी।

बिहार में कांग्रेस अपने कोटे की नौ लोकसभा सीटों पर उम्‍मीदवार तय करने करने के लिए दिलली में बैठक की। रविवार को हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तथा प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मदन मोहन सिंह के साथ कांग्रेस नेता डॉ. अखिलेश सिंह व सदानंद सिंह भी शामिल रहे। फिलहाल इस बैठक में कांग्रेस ने दूसरे चरण के चुनाव में नामांकन करनेवाले उम्‍मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी। दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव में कांग्रेस के कोटे में कटिहार, किशनगंज व पूर्णिया की सीटें हैं। कांग्रेस ने कटिहार से ता‍रिक अनवर, किशनगंज से मोहम्‍मद जावेद व पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्‍पू सिंह के नाम पर मुहर लगायी। दूसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 26 मार्च है। 

Related posts

Leave a Comment