द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के द्वारा रितेश कुमार को सम्मानित किया गया।
गोमो।
तोपचांची प्रखंड अंतर्गत खेसमी पंचायत के पीएनएम कॉलेज रोड़ निवासी रितेश कुमार साव को द चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा बहादुरी के लिए तलवार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान द चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि आज रितेश कुमार को साहसिक पुरुष्कार दे कर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह रात में रितेश के घर में 6 डकैत लूटने के मकसद से दरवाजा का कुंडी तोड़ कर घर में घुस आए थे। जिसे रितेश ने अपने बेल्ट से मारकर सभी भगा दिया था। जो दूसरे नौजवानों के लिए प्रेरणा है। आज इस युवक को सम्मानित कर इनका हौसला को बढ़ाया गया है। हमलोग आशा करते हैं की जिस तरह इन्होंने अपनी वीरता का परिचय देते हुए अपने घर को लूटने से बचा लिया। आगे भी अपना जीवन में इसी तरह से हौसला बरकरार रक्खे। जिससे दूसरे नवयुवक नौजवानों को भी हौसला बुलंद हो।
प्रमुख आनंद कुमार ने कहा कि आज गोमो कॉलेज रोड़ में एक साहसिक लड़का रितेश कुमार को द चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा सम्मानित किया गया है। जो की बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे और जनों का हिम्मत बढ़ेगा। इसके लिए सभी धन्यवाद के पत्र हैं। इसी तरह से प्रोत्साहित करने से लोगों का हौसला और बुलंद होगा। इससे चोरों और डकैतों का हौसला टूटेगा। मैं द चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी भाइयों का आभार प्रकट करता हूं साथ ही इस लड़के को भी बधाई देता हूं की अपने मां बाप के साथ अकेला रहकर भी बहुत ही हिम्मत से डकैतों से मुकाबला कर उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।
भुक्तभोगी रितेश कुमार साव ने कहा
कि कुछ डकैत हमारे घर को लूटने आए थे। जिन्हें मैंने मारकर भगा दिया था। आज मुझे सम्मानित किया गया है। इससे मेरा हौसला और बढ़ गया है। मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं।
मौके पर , धीरज कुमार अध्यक्ष, प्रमुख आनंद कुमार, सी वाई एम बी सी मंडल, अजीत मंडल मुखिया प्रतिनिधि, अमर, असलम, संजय, अधीर, सोनू, अनिल, राजेश, पवन सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, राजा, आदि लोग मौजूद थे।
Nazru Ansari