रेलवे जीआरपी ने विदेशी शराब के साथ एक को लिया हिरासत में उत्पाद विभाग के सुपुर्द किया q

रेलवे जीआरपी ने विदेशी शराब के साथ एक को लिया हिरासत में उत्पाद विभाग के सुपुर्द किया

गणेश झा

पाकुड़ के रेलवे स्टेशन में सोमवार की सुबह 5 बजकर 40 मिनट में राँची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन पाकुड़ में रुकने के दौरान रेलवे के जीआरपी टीम ने 14.700 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को हिरासत में लिया,उक्त मामले की गुप्त सूचना पाकुड़ जीआरपी को मिली की राँची से भागलपुर जाने वाली वणांचल एक्सप्रेस में एक युवक ट्रॉली में भर कर विदेशी शराब ले जा रहा है,इसी सूचना पर जीआरपी थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने दल बल के साथ पाकुड़ रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म में जैसे ही ट्रेन रुकी तो जीआरपी टीम ने छापेमारी किया,युवक की तलाशी ली गयी तो 10 बोतल इम्पेरियाल ब्लू एवं 40 पीस ऑफिसर्स चॉइस बरामद किया साथ ही युवक को हिरासत में ले लिया,मामले को लेकर जीआरपी ने हिरासत में लिए युवक सत्रुधन यादव को शराब के साथ पाकुड़ उत्पाद विभाग को सौप दिया,इधर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुमार सत्येन्द्र ने विदेशी शराब को जब्त कर विधि संगत कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में युवक सत्रुधन यादव को जेल भेज दिया।

 

वही उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुमार सत्येन्द्र ने बताया कि गुप्त सूचना पर पाकुड़ जीआरपी ने छापेमारी कर विदेशी शराब के 10 बोतल आईबी और 40 पीस ऑफिसर्स चॉइस जब्त किया जिसका अनुमानित राशि 11,100 रुपए बताया जा रहा है,साथ ही हिरासत में लिए गए युवक भागलपुर के पीरपैंती थाना के बखाड़ गाँव का निवासी है जिसका नाम शत्रुधन यादव 24 वर्ष है जिन्हें उत्पाद विभाग पाकुड़ को सुपुर्द किया इसके आलोक में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment