क्षेत्र में लॉटरी के काला साम्राज्य का महारथी है रिकी अंसारी

लॉटरी के खेल में मुस्ताक अंसारी की भी हो रही है चर्चा

रिपोर्ट – अविनाश मंडल

पाकुड़/पाकुड़ जिला में प्रतिबंधित लॉटरी का काला कारोबार कोई नई बात नहीं है। झारखंड राज्य में लॉटरी पर प्रतिबंध रहने के बावजूद पाकुड़ जिला में अवैध तरीके से लॉटरी माफियाओं के द्वारा काफी सालों से यह बिजनेस चलता आ रहा है। पाकुड़ नगर क्षेत्र में इन दिनों लॉटरी माफिया रिकी अंसारी की खूब चर्चा है।

सूत्रों के अनुसार रिकी अंसारी पाकुड़ नगर का इस बिजनेस का मास्टरमाइंड है। शहर के रेलवे फाटक के आसपास,सिंधी पारा, हिरण चौक, ताती पाड़ा, सिनेमा हॉल के आसपास का क्षेत्र तथा पाकुड़ नगर के अक्सर गली मोहल्लों में रिकी अंसारी का दबदबा है। सूत्रों की माने तो पाकुड़ शहर में ज्यादातर जितने भी खुदरा विक्रेता हैं वह रिकी अंसारी के काला साम्राज्य का ही हिस्सेदार है । सूत्रों की खबर के अनुसार रिकी अंसारी के 3 साथी और हैं जो इनके काला साम्राज्य को संभालते हैं मोना, अख़लाक़ और मुस्ताक अंसारी।

सूत्रों की खबर के मुताबिक इनमें से मुस्ताक अंसारी ने हाल ही में रिकी अंसारी का साथ छोड़कर खुद का काला साम्राज्य खड़ा करने का फैसला लेकर लॉटरी का काम शुरू किया है। रिकी अंसारी को पाकुड़ शहर का लॉटरी माफियाओं का बेताज बादशाह कहे तो कम नहीं होगा ।

हाल ही में हीरा नंदनपुर गांव के वरुण कुमार गुप्ता ने इनके द्वारा परेशान किए जाने पर जिला प्रशासन को आवेदन द्वारा अवगत कराया गया था। परंतु इन के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि यह माफिया पुलिस प्रशासन की नजरों से कब तक छुपे रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment