सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 280 पदों पर भर्ती होनी है। पे-स्केल 7 होगा। इच्छुक उम्मीदवार रीजन वाइज पदों की सारिणी देखकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू – 30 मई 2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 25 जून 2019
कॉल लेटर्स डाउनलोड करने की तिथि – 20 से 30 जुलाई 2019 तक
प्रारंभिक परीक्षा (फेज-1) – 30 और 31 जुलाई 2019
मुख्य परीक्षा (फेज-2) के लिए प्रारंभिक परीक्षा (फेज-1) के परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों को कॉल लेटर्स भेजे जाएंगे।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए।
25 जून तक जिस अभ्यर्थी का संबंधित विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होगा, वह इस भर्ती के लिए योग्य नहीं होगा।
आवेदक की उम्र 25 जून 2019 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। एससी-एसटी/ओबीसी और अन्य आरक्षित पदों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।