ग्रामीणों ने लड़खड़ाती हुई बिजली विभाग के खिलाफ़ पोल में खंभे लगाकर जताई नाराज़गी।
संवाददाता- जितेंद्र यादव
नौडीहा बाज़ार,पलामू- प्रखण्ड के ग्राम कवल के निमियां मोड़ के पास छतिग्रस्त पोल और लटकती हुई ग्यारह हजार बिजली के तार कभी भी दे सकती है बड़ी घटना को अंजाम। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार कवल से भितिहरवा तक कई जगहों पर लटकी हुई है। हम सभी ने कई बार जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी दी परंतु कोई सुध लेने को तैयार नहीं। तो दूसरी ओर बिजली मिस्त्री को भी इससे अवगत कराया वहां से भी सांत्वना और नाराज़गी से अधिक कुछ हासिल नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की ओर बिजली कर्मी के निंदा करते हुए जल्द से जल्द ठीक करने की अपील की और कहा कि अगर जल्द ही लटकते हुए तार को ठीक नहीं किया तो कभी भी हो सकती है बड़ी घटना और पूरा का पूरा जिम्मेवार बिजली विभाग सहित सभी बिजली कर्मी होंगे। मौके पर उपस्थित स्वयं सेवक राजेंद्र यादव , वार्ड सदस्य लवकुश यादव, सोहराई यादव, प्रीतम कुमार भोला राम, संजय राम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।