अबुआ सरकार के प्रचण्ड बहुमत की खुशी में निकाली गई बिजय जुलूस में बतौर मुख्य रूप से शामिल हुए रतिलाल टूडू

कतरास। बाघमारा प्रखण्ड के डुमरा में हेमन्त सोरेन सरकार के प्रचण्ड बहुमत लाने की खुशी में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा डुमरा के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलुस डुमरा मोड़ से लुती पहाड़ी तक निकाला जिसमे बतौर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता रतिलाल टूडू शामिल हुए। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी से जश्न मनाया वहीँ शिबू सोरेन जिन्दाबाद हेमन्त सोरेन जिन्दाबाद कल्पना सोरन जिन्दाबाद रतिलाल टूडू जिन्दाबाद का नारा बुलन्द किया । इस कार्यक्रम में रंजीत महतो,प्रदीप वर्मा, संजय सोरन,रितेशअग्रवाल,शुधानशू पांडे,मुकेश गुप्ता,गुड्डू सिंह,सहजाद अंसारी,सोनू कुमार वकील अंसारी आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment