*शौर्य जागरण रथ यात्रा सह धर्म सभा की तैयारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया..*
*अयोध्या में राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण देशभर में यह कार्यक्रम हो रहा है..*
*2 अक्टूबर को शौर्य जागरण रथ 11बजे जमुआ पहुंचेगा..*
शुभम सौरभ
गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। जिले के जमुआ में 2 अक्टूबर सोमवार को होने वाले शौर्य जागरण रथ यात्रा सह धर्म सभा को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर राम भक्तों को जमुआ में शौर्य जागरण रथ यात्रा में शामिल होने को लेकर जागरुक किया गया। बता दे की शौर्य जागरण रथ बिरनी, जोरासांख होते हुए जमुआ चौक 11:00 बजे पहुंचेगी और धर्म सभा का आयोजन जमुआ पंच मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एवं राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण देशभर में यह कार्यक्रम हो रहा है इसका उद्देश्य हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जागृत करना है। राम जन्मभूमि मंदिर में राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह जनवरी 2024 में होना है। इसके साक्षी बनने के लिए संपूर्ण हिंदू समाज को आमंत्रित करने के लिए देशभर में बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाली जा रही है।
अभियान में जिला गौ सेवा प्रमुख बालगोविंद यादव, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष पवन कुमार, बजरंग दल संयोजक पीयूष यादव, समरसता प्रमुख विनय राय, खंड कार्यवाह राजेश यादव, भाजपा नेता कृष्णा हजरा, भाजपा नेता प्रभात प्रभाकर, मनीष बरनवाल, निवास पाण्डेय, संजू सिंह, गणेश वर्मा, गोपाल वर्मा, वासुदेव वर्मा, मुकेश वर्मा समेत अनेक राम भक्त श्रद्धालु शामिल थे।